किसी के मरने पर यहाँ बुलाया जाता है पोल डांसर और कॉल गर्ल्स को
जब भी घर में किसी इंसान की मृत्यु होती है तो लोग उसका दुःख मनाते है चारो तरफ मातम का माहौल छा जाता है. लेकिन इस दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां किसी के मरने पर ढोल-नगाड़े और पोल डांसर्स बुलवाए जाते है. जी हाँ... इन दिनों चीन में कुछ ऐसा ही चल रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. चीन में जब भी कोई मरता है तो रिश्तेदारों से पहले यहाँ पोल डांसर को बुलाया जाता है. ये सभी पोल डांसर्स यहाँ मरे हुए इंसान की डेड बॉडी के पास नाचती है. घर से लेकर कब्रिस्तान तक बड़े ही जश्न के साथ डेड बॉडी को ले जाते है. लेकिन ये सब करने के पीछे एक बड़ी वजह है.
दरअसल यहाँ के लोगो का ऐसा मानना है कि वो पोल डांसर्स बुलवाएंगे तो लोग ज्यादा इक्कट्ठा होंगे. और मरने वाले की यात्रा में जितने ज्यादा लोग इक्कठा होते है उसकी आत्मा को उतनी ही शांति मिलती है.
यहाँ के लोग कभी-कभी शवयात्रा में कॉल गर्ल्स को भी बुलाते थे और ये कॉल गर्ल्स ताबूत या कब्र पर स्ट्रिप करती थी.
चीन की कई पोलिटिकल पार्टी ने इस ट्रेंड को गलत बताया है और उनका कहना है कि किसी की शवयात्रा में कॉल गर्ल को बुलाना गलत है इससे मरने वाले की आत्मा को ठेस पहुंचेगा.
रास्ता नहीं यमराज के घर जाने का द्वार है ये
मौत से जुड़े ये अनसुने राज़ चौका देंगे आपको...