आईडिया लाया 51 रु में सालभर 4G इन्टरनेट प्लान
आजकल हर व्यक्ति के सर पर सिर्फ एक ही बुखार चढ़ा है जिओ जिओ जिओ। और कुछ तो लोगो को दिखता ही नहीं है। फ्री होने के कारन बस जिओ। क्या करे महंगाई का जमाना है और फ्री की चीज़ मिल रही है वो भी डाटा तो छोड़ कैसे सकते है। ऐसा लगता है की लोगो को खजाना मिल गया है, जिसे लेने के लिए लोग दिन रत की परवाह किए बिना हुई लाइन में लगे रहते है। ताकि उन्हें जिओ मिल जाए। लेकिन अब क्या फायदा जिओ का अब तो आज्ञा है आईडिया सरजी। जी हाँ अब जिओ को टक्कर देने आईडिया आ गया है। अब इडा की कम्पनी एक शानदार प्लान लांच करने वाली है जिसे जानने के लिए आपको इंतज़ार करना पड़ेगा। आईडिया की कम्पनी अपने यूजर्स को 51 रुपए में हर साल पुरे सालभर का डाटा देने को तैयार है। यह मुफ्त का चन्दन तो नहीं है लेकिन बहुत ही कम दाम में है।
इसे पाने के लिए आपको सबसे पहले आईडिया नंबर पर 1499 रुपए का रिचार्ज करवाना पड़ेगा उसके बाद आपके अकाउंट में 6GB, 4G डाटा क्रेडिट करवा दिया जाएगा। यह 28 दिनों तक चलेगा। इसके बाद यूजर्स को पुरे 1 साल तक 51 रुपए में 1GB, 4G डाटा प्लान मिलेगा जिसे वो ले सकता है। इसका उपयोग भी 28 दिन तक हो सकेगा। मतलब समझे आप मतलब है की 6GB, 4G डाटा खत्म होने के बाद 51 रुपए में 1GB, 4G डाटा मिल जाएगा। हो गए ना आप खुश वैसे एक बात और यह प्लान राज्यो के हिसाब से अलग अलग है। अब आप भी कहेंगे WHAT AN IDEA SIRJI।