Trending Topics

इन्दौरी तड़का : CBSE 12TH में जैसे नम्बर रक्षा लाई है वैसे कौन लाता है भाई

indori tadka raksha is the topper of indore

Indori Tadka : और नी तो क्या जैसे नंबर ये लेके आई है उत्ते में तो दो लड़के पास हो जाते। पता नी ये लडकियां ऐसे कैसे कर लेती है। अब आप ही बताओ भला इत्ते नंबर कोई लाता है क्या और वो बी बोर्ड एक्साम में। हद होती है पढ़ाई करने की बी।  इत्ता तो मैं मर जउ तब बी नी पढ़ू जित्ता ये छोरी पढ़ गई है। बड़े कसम से इसका दिमाग कित्ता जादा होएगा ना जो ये ऐसे नंबर लेके आ गई है। इसके तो रिश्तेदार बी इसको कुछ नी  केंगे और यहीं एक ऐसी लड़की होगी जो रिश्तेदारों के सामने बिना मुँह छिपाए खड़ी हो पाएगी। वरना हमारी बात करों तो हमे तो घर से ही भगना पड़ रिया है। ऐसे सड़े सड़े परसेंट बने है की किसी को बी बताओ तो वो उलटा माथे आ जाता है ऊपर से रिश्तेदारों को तो पेले से ही भरोसा था की फ़ैल ही  होना है मेको।  तो जैसे ही रिजल्ट आया ना तो फ़ोन लगाके सबसे पेले पूछते तू पास हो गई ना।

मतलब हद है सब लोगो के यहाँ के रिश्तेदार फ़ोन लगाके पूछते है कितने परसेंट बने और यहाँ मेरे रिश्तेदारों को देखो फ़ोन लगाया नी की पेला सवाल पास हो गई तू ? रक्षा को तो सच में इत्ता पढ़ने को किसने कहा था बावा जो ये दो लड़को को फ़ैल करवा गई। दो लड़के तो इसी के वजह से फ़ैल हो गए होएंगे क्योंकि उनके नंबर तो ये लेके आ गई होगी ना। बड़े कसम से ये लड़कियां जित्ता पढ़ती है ना उत्ता कोई छोरा पढ़ ले ना तो सटक ही जाए दुनिया से।  

इन्दौरी तड़का : भिया ये रिश्तेदारों कब पीछा छूटेगा

इन्दौरी तड़का : यहाँ पे सब कुछ फ़ेसबुक पे पोस्ट होता है

 

Recent Stories

1