इन्दौरी तड़का : बड़े यहाँ पे घर से बिना हेलमेट के निकल ना जाना
इन्दौरी तड़का : हाँ बड़े यहाँ पे गलती से बी बिना हेलमेट के निकल ना जाना वरना इत्ते लपेटे में आओगे के पता बी नी चलेगा। कुछ सम्पट पड़ बी रिया है या सब ऊपर से जा रिया है . बड़े मेरी बात ध्यान से सुन लो गलती से बी कहीं निकल गए ना हेलमेट के तो जेब से 250 रुपए गए समझो और ऊपर से ऐसे ऐसे डायलॉग सुनाएंगे ना पुलिस वाले की तुम वहीं पे सब कर दोगे। बावा इंदौर में अब ऐसी भेंकर वाली चेकिन चल ली है की कहीं बी बिना हेलमेट के तो तुम जा ही नी सकते भोत लपक के पुलिस वाले पीछे ही पड़ गए है। भिया ये इंदौर सच में भोत सुधरता जा रिया है पेले कोई हेलमेट ही नी लगा रिया था लेकिन अब जब से डंडे पड़ने लगे है सब के सब हेलमेट पे आ गए है जिसको देखो आज कल वो हेलमेट लगा के घूम रिया है। बड़े भोत लपक के यहाँ पे चेकिन पे चेकिन हो री है। बड़े कसम से इंदौर सबमे नंबर वन बनने की पूरी तैयारी कर रिया है।
अब धीरे धीरे सब हेलमेट पेन्ने लगेंगे तो चालान ना कटने में बी अपना इंदौर एक नम्बर पे आ जाएगा। कसम से इत्ता गर्व हो रिया है परसो से की क्या बतउ। मन तो ऐसा कर रिया है हम इंदौर वालों का की गंगा में डुबकी लगा आए, पन अबी थोड़ा इंदौर को और शानदार बना लें उसके बाद देखते है।
इन्दौरी तड़का : बड़े ये प्यार का तो लफड़ा ही बेकार है
इन्दौरी तड़का : बड़े कब खत्म होंगे ये शादियों के माहौल
इन्दौरी तड़का : बड़े यहाँ पे सब अपनी अपनी गली के दादा है