Trending Topics

बहुत ही खौफनाक है ये आइलैंड पेड़ो पर लटकी है हजारो डॉल्स

know the horror story of this island thousands of horror dollars hanging over trees here

आइलैंड पर जाना जिसे नहीं पसंद होता है. इन दिनों तो सभी लोग अपने हॉलीडेज पर किसी आइलैंड पर जाने का ही प्लान करते है. विशाल समुद्र के बीच बने टापू पर रहने की तो बात ही कुछ और है. लेकिन आज जिस आइलैंड के बारे में हम आपको बता रहे है कभी भूल से भी आप उस आइलैंड पर हॉलिडे पर जाने की प्लानिंग ना करे. जहां इस दुनिया में बहुत से सुन्दर आइलैंड है वही एक बहुत ही रहस्यमई आइलैंड भी है जहाँ ना तो कोई जाता है और अगर कोई चले गया तो शायद ही कभी वापिस आता है. 

इस रहस्यमई आइलैंड में खूबसूरती नहीं बल्की पेड़ो की शाखा पर लटकी हुई सैकड़ो डरावनी डॉल्स मिलेंगी.    

जी हाँ... इस आइलैंड को 'डॉल्स आइलैंड' के नाम से जाना जाता है. इस आइलैंड की कहानी भी बहुत भयानक है. वैसे तो इस आइलैंड का असली नाम 'La Isla de la Munecas' है. ये मेक्सिको सिटी से 17 मील की दूरी पर है.

इस आइलैंड की कहानी सबसे पहले साल 1990 में सामने आई थी. पहली बार यहाँ ढेरो डॉल्स पेड़ की शाखाओ पर लटकी हुई मिली थी. 

डरा देने वाली बात तो ये है कि रात के समय में इन सभी डॉल्स की फुसफुसाने की आवाज आती है. साथ ही ऐसा लगता है कि अपनी डराने वाली आँखों से ये सभी को देख रही हो. 

You may be also interested

1