आप भी नहीं जानते होंगे वेसलिन के इतने उपयोग
वैसलीन के बारे में तो हम सभी जानते ही है। वैसलीन का उपयोग फ़टे होंठो पर किया जाता है और साथ ही जब पाँव की एड़िया फट जाती है तब भी वैसलीन को लगाया जाता है। ऐसे में वैसलीन के और भी कई उपयोग है जो आज हम आपको बताने जा रहें है। आइए देखते है।
1. अगर आपके नाखुनो और हाथो में छाले पड़ जाए तो आप वैसलीन लगाकर उसे ठीक कर सकते है।
2. रूखी स्किन होने पर भी आप अपनी स्किन पर वैसलीन लगाकर उसे हाइलाइट कर सकते है।
3. वैसलीन से कोहनी मुलायम होती है।
4. अगर आपके कानो में पपड़ी पड़ गयी हो और एयरिंग्स ना जा रहें हो तो आप वैसलीन लगाकर एयरिंग्स पहन सकते है।