आज तक खराब नहीं हुआ यह 20 साल पुराना बर्गर
आज के समय में बर्गर सभी की पहली पसंद है. ऐसे में हम जानते ही हैं कि फास्ट फूड जल्दी खराब नहीं होते हैं लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है अमेरिका में. जी हाँ, खबरों के मुताबिक यहां एक एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसके पास 20 साल पुराना बर्गर है जो आज भी नया दिखता है.
जी हाँ, शख्स ने इस बर्गर को लोगन में मैकडॉनल्ड्स से खरीदा था लेकिन अब इस बर्गर के मीट से कारबोर्ड जैसी बदबू आने लगी है. मिली जानकारी के मुताबिक डेविड व्हीपल नामक शख्स ने इस बर्गर को 1999 में एन्जाइम्स टेस्ट परीक्षण के लिए खरीदा था लेकिन गलती से बर्गर कोट की जेब में छूट गया था और डेविड ने कोट को अपने कार के पिछले हिस्से में रखा था और कार इनके लोगन स्थित कोठी में थी. वहीं उसके बाद डेविड व्हीपल लोगन से सेंट जॉर्ज ऊटाह चले गए और काफी दिनों तक वहीं रहें और कुछ दिनों के बाद डेविड को उनकी पत्नी ने कोट देते हुए कहा कि, ''इसमें कुछ रखा है. जब डेविड ने उस चीज को बाहर निकाला तो देखा कि बर्गर है जो कई सालों बाद भी फ्रेश दिख रहा है.''
उन्हें देखकर कुछ समझ नहीं आया और फिर उन्हें याद आया कि इसे उन्होंने इससे पहले साल 2013 में देखा था और इसे एक कॉच के बॉक्स में सुरक्षित रख दिया था. वहीं उनका कहना है कि, ''10 साल से रखा गया बर्गर और फ्राइज आज भी सुरक्षित और खाने लायक है और इसे देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं और वो ये देख कर हैरान रह जाते हैं कि आखिर इतने साल से यह खराब क्यों नहीं हुआ.''
ये है दुनिया का सबसे बदबूदार और बड़ा फूल
महाभारत में हुई मौतों के बाद क्या हुआ था शवों का, जानिए यहाँ
पाउडर खाने की शौकीन है यह महिला, रात में भी बिना खाए नहीं मिलता चैन