आज तक नहीं भरा जा सका यह रहस्यमयी गड्ढा, अजीब है कारण
दुनियाभर में कई ऐसे रहस्य हैं जो आज तक नहीं सुलझ पाए. ऐसे में आज हम एक ऐसे ही रहस्य के बारे में बताने जा रहे हैं. जी हाँ, यह रहस्य सऊदी अरब के उत्तर में स्थित अल जॉफ प्रांत के पास मौजूद रेगिस्तान का है जहाँ एक ऐसा रहस्यमयी गड्ढा है, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसे आज तक भरा नहीं जा सका है. जी दरअसल इसके पीछे एक वजह है जो बहुत अजीब है. कहते हैं कुछ साल पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि इस रहस्यमयी गड्ढे में कुछ भी डाला जाता है तो वो अपने आप फिर बाहर आ जाता है और वीडियो में इसे कुदरत का करिश्मा करार दिया गया था. वहीं इस वायरल वीडियो में दिखाया गया था कि ''कुछ लोग एक बुल्डोजर की मदद से इस गड्ढे को भरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसमें जैसे ही वो मिट्टी डालते हैं, वो अपने आप बाहर आ जाती है. यहां करीब 100 फीट की ऊंचाई तक रेत का फव्वारा निकलता है, जो अंदर मौजूद किसी भी सामान को बाहर फेंक देता है.''
इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि अल जॉफ का पूरा रेगिस्तानी इलाका करीब एक लाख 212 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और ये जगह ज्यादातर गर्म ही रहती है, क्योंकि यहां बहुत कम ही बारिश होती है.
कहते हैं इस रहस्यमयी गड्ढे में कुछ भी डालने पर वो इसलिए बाहर निकल जाता है, क्योंकि यहां ब्लोहोल्स बने हुए हैं और रेगिस्तानी इलाकों में अक्सर छोटे-छोटे गड्ढों में ब्लोहोल्स बन जाते हैं, जिन्हें भरना नामुमकिन होता है और इन ब्लोहोल्स को प्राकृतिक वैक्यूम भी कहा जाता है. ऐसे में इस बारे में वैज्ञानिकों का मानना है कि ''ब्लोहोल्स मौसम, हवा के तापमान और दबाव पर निर्भर होते हैं. जब किसी गड्ढे के ऊपर से गुजरने वाली हवाएं गर्म होती हैं तो उनका घनत्व वही होता है जो गड्ढे के अंदर मौजूद हवा का होता है. इसकी वजह से ब्लोहोल्स पर हवा का प्रवाह बंद हो जाता है. जब बाहर की हवा गर्म होने लगती है तो गड्ढे के अंदर मौजूद हवा तेजी से बाहर निकलने लगती है. बस यही कारण है कि इन गड्ढों में कुछ भी डालने पर वो खुद-ब-खुद बाहर आ जाता है.''
नवरात्र के पांचवे दिन होता है माँ स्कंदमाता का पूजन, जानिए कहानी
नवरात्र के छटवें दिन जरूर जानिए माँ कात्यायनी के जन्म की कहानी
नवरात्र के सांतवे दिन होता है माँ कालरात्रि का पूजन, जानिए जन्म की कहानी