Trending Topics

ऐसी जगह जहाँ नीचे से ऊपर की ओर बहता है पानी

place where water is flow from bottom to up

हम सभी अपने बचपन से देखते आये है कि पानी ऊपर नहीं बल्कि नीचे की ओर बहता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जहां पानी नीचे नहीं बल्कि ऊपर की ओर बहकर जाता है. जी हाँ... सुनकर आप भी हैरान हो गए न. लेकिन छत्तीसगढ़ में एक ऐसी ही जगह है जहां पानी नीचे से ऊपर की ओर बहता है. इस जगह का नाम है 'उल्टापानी'. 

 

 

इस अजीब सी जगह की खोज कुछ समय पहले ही हुई थी और यहाँ ऐसा क्यों होता है इस खोज में वैज्ञानिक भी जुटे हुए है. उल्टापानी नाम की ये जगह अंबिकापुर से 56 किमी दूर बिसरपानी नाम के गांव में है. वहां की क्षेत्रीय भाषा में बिसरपानी का अर्थ होता है 'पानी का रिसना'. यहाँ पर एक सड़क के किनारे एक छोटे से पत्थर के नीचे से पानी निकलकर नीचे से ऊपर की ओर बहता है. ये पानी की धारा करीब 2 किमी तक लम्बी बहती है.

इस वीडियो में आप पानी को नीचे से ऊपर की ओर बहते हुए भी देख सकते है. इस वीडियो को हमने Ditesh Roy नाम के यूट्यूब पेज से लिया है. आप भी देखिये ये हैरान कर देने वाला वीडियो. 

कन्नड़ के प्रसिद्द लेखक कुप्पाली वेंकटप्पा पुट्टप्पा को समर्पित किया गूगल ने डूडल

अतुल्य भारत की ऐसी जगह जहाँ आप मना सकते है नया साल

 

Recent Stories

1