Trending Topics

ब्रिटैन के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड पर भी राज़ करती है महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, मिले है ऐसे ख़ास अधिकार

queen elizabeth shocking rights

इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का नाम तो आपने सूना ही होगा. वह ग्रेट ब्रिटैन के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड की महारानी भी हैं. वह 1952 से राज़ कर रही है. महारानी एलिजाबेथ की शानो शौकत काफी अलग है. उन्हें कई ख़ास अधिकार दिए गए है. जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है.

- क्वीन की तस्वीर कई देशो के नोटों पर छापी जाती है. उन्हें इनकम टैक्स से भी आज़ादी है. हालाँकि वह 1992 से लगातार स्वैच्छा से टैक्स भर रही है.

- क्वीन किसी भी देश के खिलाफ युद्ध छेड़ सकती है. साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की सरकार को किसी भी समय बर्खास्त कर सकती है.

- ब्रिटैन में हंसो को मारना गैरकानूनी है. लेकिन क्वीन को ऐसा करने की आज़ादी है. इसके अलावा यहाँ कोई भी व्यक्ति डॉलफिन को नहीं पाल सकता. ये हक़ कवाल क्वीन के पास है.

- ब्रिटैन के दोनों प्रमुख सदन हाउस ऑफ कॉमंस और हाउस ऑफ लॉर्ड्स द्वारा पास किये गए किसी भी कानून को क्वीन नामंज़ूर कर सकती है.

You may be also interested

1