कौन कहता है इराक में महिलाओ का रहना मुश्किल? कुछ ऐसी लाइफ जीती है रईस महिलाएं (Photos)
इराक में महिलाओ का जीवन काफी मुश्किल भरा रहता है. यहाँ धार्मिक एवं सांप्रदायिक वजहों के चलते गरीब तबके की महिलाओ को काफी दबा कर रखा जाता है. शायद आपको पता होगा. इराक में शरिया कानून लागु है. जिस वजह से यहाँ महिलाए बिना बुर्के के घर से बाहर नहीं निकल सकती.
वही इसके उलट इराक में आमिर घर की लड़कियां खुल्लेआम अय्याशियाँ करती हुई नज़र आती है. इस्टाग्राम पर इन महिलाओ के सोशल अकाउंट भी है. जिसमे ये अपनी एस अलग लाइफस्टाइल से जुडी तस्वीरें शेयर करती है. अपनी इन तस्वीरों में ये महिलाए खुल्लेआम शराब और सिगरेट का सेवन करती हुई नज़र आती है.
इन महिलाओ की तस्वीरें देखने के बाद यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है की ये महिलाए उसी देश इराक में रह रही है.
जहाँ रहने वाली महिलाओ का जीवन किसी नर्क से कम नहीं है. एक स्टडी के अनुसार, यहाँ की करीब 19फीसदी महिलाए मानसिक समस्याओ से जूझ रही है.