जानिए कैसे पड़े आम की 9 प्रजातियों के ऐसे नाम?
इन दिनों आम का मौसम है. फलो के राजा कहे जाने वाले आम का मज़ा हम सभी ने लिया है. भारत, पाकिस्तान और फिलीपींस में आम को राष्ट्रिय फल के तौर पर देखा जाता है. वही बांग्लादेश में तो आम को राष्ट्रिय फल का दर्ज़ा प्राप्त है. भारत में आम की कई किस्मे जैसे लंगड़ा, दशहरी, अल्फांसो, चौसा आदि पायी जाती है. इन प्रजातियों के नाम सुन कर कभी ना कभी आपके मन में सवाल उठा होगा की आखिर आम की इन प्रजातियों के ऐसे नाम आखिर रखे किसने? आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे.
अल्फांसो
लंगड़ा
दशहरी
चौसा