फ्रांस को तोहफे में मिली थी ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी’, जानिए खास बातें
आप सभी ने ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी’ का नाम तो सुना ही होगा. वैसे इसका नाम सुनते ही लोगों के दिल में अमेरिका का ख्याल आता है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी’ को फ्रांस ने अमेरिका को तोहफे में दिया था. जी हाँ, सुनकर आप हैरान हो रहे होंगे लेकिन यह सच है. जी दरअसल चार जुलाई साल 1776 को अमेरिका की स्वतंत्रता की स्मृति में फ्रांसीसियों द्वारा उपहार स्वरूप दिए गए ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी’ का निर्माण फ्रांस और अमेरिका दोनों के संयुक्त प्रयासों से किया गया था. जी दरअसल स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का निर्माण फ्रांस और अमेरिका दोनों के संयुक्त प्रयासों के द्वारा किया गया था. आपको बता दें कि इसके लिए अमेरिका और फ्रांस की सरकार के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था.