Trending Topics

मसाले वाली चाय के इतने दीवाने हुए ये कैनेडियन कपल की खोल ली चायवाले नाम से शॉप

This Canadian Couple Fell In Love With Masala Chai and Is Now Serving Others At Their Chaiwala Shop

चाय प्रेमी सबसे ज्यादा कहीं पाए जाते है तो वो है भारत।  जी हम सभी जानते ही है की भारत में सबसे ज्यादा चाय प्रेमी होते है और यहाँ की चाय पीने वालो की संख्या सबसे ज्यादा पाई जाती है। आपको बता दें की भारत की चाय के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशो में भी पाए जाते है। ऐसे में आज हम जिनकी बात करने जा रहें है वो Canada के रहने वाले कपल है जिन्हे मसाला चाय इतनी पसंद आई की दोनों ने 'चायवाला' नाम की शॉप खोल ली। 

यह शॉप इन दोनों ने Toronto शहर में खोली और अब ये यहाँ पर Fresh blend मसाला चाय बेचते नजर आते है।

हैरत की बात तो यह है की यह मसाला चाय इन्होने भारत में नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में चखी, जहाँ पर George Manousakis नाम के एक व्यक्ति का Melbourne में कैफे है जहाँ पर 11 साल प्रयोग के बाद वे शानदार मसाला चाय की खोज कर पाए थे।

यहाँ पर लोग सबसे ज्यादा यहीं चाय पीने आते थे। ऐसे में Canada के कपल Eamon और Rebecca ने भी यहाँ की चाय पी और उसके बाद वो उन्हें इतनी अच्छी लगी की उन्होंने Toronto शहर में चाय बेचना शुरू कर दिया।

इनका Youtube चैनल भी बना हुआ है जहाँ पर ये चाय बनाते नजर आते है।

इस देश में लोग जला सकते है अपने राष्ट्रीय ध्वज को

इन अजीबोगरीब त्योहारों के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप

अरे भाई ये Michael Jackson नहीं है उनके हमशक्ल है

इन्दौरी तड़का : बड़े दुनिया चाँद पे जा री है और यां पे सब टैग करने में लगे है

 

Recent Stories

1