Trending Topics

TV एक्ट्रेस ने सीरियल के लिए बढ़ाया 108 किलो वजन

tv actress anjali anand gain 108 weight for serial

महिलाओ की खूबसूरती को हमेशा से जीरो फिगर से जोड़कर देखा जाता रहा है. फिर चाहे वह टेलीविज़न हो, फिल्में हो या फिर फैशन इंडस्ट्री, जीरो फिगर एक्ट्रेस और मॉडल्स को बोलबाला रहा है. लेकिन समय के साथ ये चीज़ बदल रही है.

ग्लोबल फैशन वर्ल्ड से लेकर इंडियन ऑनलाइन टेलीविज़न तक हर जगह अब कर्व्य मॉडल्स और एक्टर्स को तवज्जो दी जाने लगी है. फैशन ब्रांड्स भी अब प्लस साइज वियर क्लोथ्स की रेंज निकाल रहे है. इसी सिलसिले में इस समय एक इंडियन प्लस साइज एक्ट्रेस काफी चर्चा में है. जिनका नाम है अंजलि आनंद,

वह अपकमिंग सीरियल 'ढाई किलो प्रेम' को लेकर चर्चाओ में है. उन्होंने इस सीरियल के लिए 108 किलो तक वजन बढ़ाया है दरअसल ये सीरियल दो मोटे लोगो की लव स्टोरी पर बेस्ड है.

इस सब के बावजूद शो के मेकर्स अंजलि पर और वजन बढ़ाने के लिए दवाब डाल रहे थे.

जिसके लिए उन्होंने साफ़ मना कर दिया.

इस सीरियल में अंजलि के साथ मोहरजान माजदा नज़र आएंगे.

अघोरियों की तरह लाइफ जीना पसंद करते है आजकल के युथ

Video : ये है Jealous Baby जो मम्मी पापा के करीब आते ही रोने लगती है

बॉलीवुड की फैशन डीवा है सोनम कपूर, देखिए फोटोज

 

1