आखिर क्या है Cryptocurrency?
दुनिया भर में इन दिनों क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के बारे में बातें हो रहीं हैं लेकिन आप जानते हैं कि आखिर ये क्या है? जी दरअसल ये दो शब्दों Crypto और Currency से मिलकर बना शब्द है. आपको बता दें कि इसमें Crypto लैटिन भाषा का एक शब्द है जो Cryptography से बना है. वहीं इसका मतलब छुपी हुई होता है. इसी के साथ Currency भी लैटिन के Currentia शब्द से आया है जिसे रुपये-पैसों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह एक तरफ की 'डिजिटल करेंसी' है, जो क्रिप्टोग्राफ़ी के नियमों के आधार पर चलती और बनाई जाती है.