कार की विंडशील्ड क्यों होती है तिरछी
दुनियाभर में कई चीजें हैं जिनके पीछे कोई न कोई लॉजिक होता है. ऐसे में आज हम आपको एक लॉजिकल चीज के बारे में बताने जा रहे हैं. जी दरअसल हम बात कर रहे हैं कार की विंडशील्ड की जो तिरछी होती है. जी हाँ, आप सभी को बता दें कि कार और बस में ड्राइवर के सामने लगे हुए कांच को विंडशील्ड कहा जाता है. आपको बता दें कि यह आगे पीछे दोनों तरफ होते हैं. आप सभी ने देखा ही होगा कार की विंडशील्ड तिरछी होती है, जबकि बस की लगभग सीधी होती है. अब हम बताते हैं ऐसा क्यों...?
जी दरअसल आधुनिक जमाने में विंडशील्ड मजबूत होना बहुत जरूरी है, ताकि हवा के प्रेशर से वह टूट ना जाए. ऐसे में कार में विंडशील्ड तिरछी लगाई जाती है क्योंकि कार अधिकतम को स्पीड न्यूनतम पर में प्राप्त कर सके.
वहीं अगर विंडशील्ड को बस की तरह सीधा लगाया जाएगा तो कार का यह गुण खत्म हो जाएगा. इसके अलावा दूसरी बात यह है कि तिरछी विंडशील्ड हवा को काटने का काम करती है, जिससे ड्राइविंग स्मूथ और एवरेज थोड़ा अच्छा हो जाता है. आप सभी को हम यह भी बता दें कि अगर हम बस में विंडशील्ड को तिरछा कर देंगे तो उसके एवरेज पर कोई उल्लेखनीय असर नहीं पड़ेगा.
क्यों मोड़ आने पर सड़कें एक तरफ झुकी हुई बनाई जाती हैं
क्या आप जानते हैं कहाँ हैं कारो का कब्रिस्तान
यहाँ दहेज़ में पैसे नहीं देते हैं जहरीले सांप