Trending Topics

यह है दुनिया का सबसे सुरक्षित घर

It is the world's most secure home

हर व्यक्ति चाहता है कि वो एक ऐसे घर में रहे जहां पर उसे किसी भी प्रकार का खतरा हो। ना ही किसी बम ब्लास्टिंग का, न ही घर के गिरने का, ना ही किसी और चीज़ का। लेकिन प्राकृतिक आपदा को कौन रोक सकता है। आज हम आपको एक ऐसे घर के बारे में बताने जा रहे है, जिस पर हर चीज़ बेअसर है। यह घर पोलैंड में है। जिसे पोलैंड की जानी मानी आर्किटेक्चर फार्म केडब्लूके प्रोम्स ने बनाया है। इस घर को विश्व का सबसे सुरक्षित घर का खिताब मिला है। इस घर की कई खासियत है यहां पर एक बटन दबाते ही हर तरफ से क्रंकीट की दीवारे बंद हो जाती है, और उसके बाद यह किसी किले या क्यूब की तरह दिखता है। इस मोड़ में लाख कोशिश के बाद भी कोई नही जा सकता। इसका एक बटन दबाते ही दरवाजे सील हो जाते है, खिड़किया कवर हो जाती है। लॉक मोड़ में अजाने के बाद इस घर में जाने के लिए सिर्फ सेकेण्ड फ्लोर पर बने ब्रिज का उपयोग किया जा सकत है। वह भी तब जब मकान मालिक चाहे।

 

सबसे सुरक्षित घर

पूरी प्रोपर्टी के आसपास भी क्रंकीट की दीवारे खड़ी हो जाती है। इस मजबूत और सुरक्षित घर का इंटीरियर भी बहुत ही खूबसूरत है। ओपन मोड़ में मूविंग वाल्स और शर्ट्स स्लाइड्स हो जाते है, और खिड़किया खुल जाती है। घर के बाहर एक स्विमिंग पूल भी है जिसे कवर नहीं किया जाता। ओपन मोड़ में यह घर ऐसा दिखता है जैसे कोई साधारण घर हो। लेकिन बस एक बटन दबाने से इसमें कई तरह के परिवर्तन हो जाते है। आप इस घर का विडियो भी देख सकते है।

1