Trending Topics

इस जनजाति के लोगों को माना जाता है सबसे खतरनाक, पीते है गाय का खून

worlds most dangerous mursi tribes

दुनिया भर में कई जनजातियां मौजूद है. जो अपने रहम-सहन के तरीको के कारण चर्चा में रहती है. इसी सिलसिले में आज हम आपको पूर्वी अफ्रीका के इथोपिया में रहने वाली 'मुर्सी' जनजाति के बारे में बताने जा रहे है. जिसे दुनिया की सबसे खतरनाक जनजाति माना जाता है. इस जनजाति का मानना है की, 'किसी को मारे बगैर जिंदा रहने से अच्छा है मर जाना.'

इस जनजाति के लोगों की संख्या 10 हज़ार से ज्यादा है. इस जनजाति के लोग महिलाओ को बुरी नज़र से बचाने के लिए बॉडी मॉडिफिकेशन प्रक्रिया के तहत उनके निचले होंठ में लकड़ी या मिट्टी की डिस्क पहना देते है. इस प्रक्रिया को लड़कियों की माँ कुछ और महिलाओ के साथ मिलकर उनके १६ साल के होते ही कर देती है.

इसके अलावा यहाँ के लोगो के पास कई आधुनिक हथियार भी मौजूद है कैसे Ak-47 आदि. पड़ोसी देश सूडान और सोमालिया से इस जनजाति को ये हथियार सप्लाई किये जाते है. इस जनजाति के लोग ताकतवर और मोटे होने के लिए गाय का खून पीते है.

4 साल की उम्र में पढ़ ली 1000 किताबें, एक दिन के लिए बनी दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी की लाइब्रेरियन

ड्रोन करेगा दमकल की तरह काम, बेंगलुरु के छात्रों ने किया अविष्कार

बारिश के लिए खेत में कपडे उतार कर ऐसा काम करती है घर की बेटियां

 

1