Trending Topics

444 किलोग्राम का है यह आदमी, चाहता है 100 किलोग्राम की दुल्हन

444 Kg Pakistani Hulk Arbab Khizer Hayat is looking for love

आज के समय में कई ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जो चौका जाते हैं. ऐसे में दुनिया में कई इंसान भी ऐसे हैं जो अपने कारनामों के लिए फेमस हैं. अब हाल ही में पाकिस्तान के 'हल्क' के नाम से जाने जाने वाले 27 वर्षीय अरबाब खिजर हयात एक वेटलिफ्टर को लेकर एक खबर आई है. पहले तो आपको बता दें कि उन्हें खान बाबा के नाम से भी जाना जाता है और उनका वजन 444 किलोग्राम है. जी हाँ, वहीं इस समय उनका वजन उनके लिए परेशानी बन चुका है. जी दरअसल उन्हें उनके साइज की दुल्हन नहीं मिल रही है और वह कहते हैं कि उनकी होने वाली दुल्हन का वजन कम से कम 100 किलोग्राम हो, ताकि उनकी जोड़ी देखने में अच्छी लगे. 

जी हाँ, मिली जानकारी के मुताबिक अरबाब खैबर पख्तूनख्वा जिले के मरदान के रहने वाले हैं और उनका कहना है, ''मेरे पिता चाहते हैं कि मैं शादी कर लूं. वो अपने लिए पोता-पोती चाहते हैं, लेकिन मुझे अब तक सही लड़की नहीं मिली है. पिछले सात सालों से मैं अपने प्यार की तलाश कर रहा हूं. इस दौरान मैंने 200-300 लड़कियों को देखा है, लेकिन वो सभी औसत वजन की थीं.''

इसी के साथ अरबाब के परिवार की शर्त ये है कि ''दुल्हन की लंबाई छह फीट चार इंच होनी चाहिए, क्योंकि अरबाब की लंबाई छह फीच छह इंच है. इसके अलावा लड़की को अच्छा खाना बनाना भी आना चाहिए.'' आप सभी को बता दें कि अरबाब की रोजाना डाइट 10 हजार कैलोरी है और वह हर दीं नाश्ते में 36 अंडे खाते हैं. इसी के साथ वह हर दीं चार मुर्गे खा जाते हैं और पांच लीटर दूध पीते हैं. उनका कहना है कि, ''उनका सपना दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान बनना है. इसके लिए उन्होंने अपना वजन किशोरावस्था से ही बढ़ाना शुरू कर दिया था और ये सिलसिला अनवरत जारी है. उन्हें कोई बीमारी नहीं है और अपने वजन के साथ बिल्कुल फिट हैं और अच्छा महसूस करते हैं. ''

चांद पर जाने के लिए प्रेमिका चाहता है यह आदमी

शादी के बाद पति के सामने खुली पत्नी की ऐसी सच्चाई कि....

यहाँ दे रहे हैं प्लास्टिक के कचरे को रीसाइकिल कर लकड़ी का रूप

 

You may be also interested

1