Trending Topics

अलग-अलग देशों में अलग होता है रमजान मनाने का तरीका

Beautiful Ramadan Traditions From Around the World

आप सभी इस बात से वाकिफ ही होंगे कि इन दिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है और इस दौरान हर मुस्लिम रोजा रखता है. कहते हैं इस दौरान बहुत से नियम होते हैं जिनका पालन करना पड़ता है. वहीं दुनियाभर में ऐसा मानते हैं कि इस दौरान झूठ नहीं बोलना चाहिए और सभी कड़े नियमों का पालन करना चाहिए. वहीं सभी देशो में मजान मनाने का तरीका अलग-अलग होता है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. जी हाँ, कहा जाता है मुसलमान संप्रदाय के लिए पवित्र महीना माना जाता हैं और इसकी शुरुआत के साथ ही मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग रोजे रखना शुरू कर देते हैं.  वहीं जगह विशेष के अनुसार रमजान का महीना भी हर जगह विशेष आयोजन के साथ मनाते हैं और आज हम आपको अलग-अलग देशों के बारे में बताने जा रहे हैं कि कहाँ रमजान कैसे मनाते हैं.


* सारायेवो, बोस्निया - यहाँ पर स्थानीय परंपरा के मुताबिक इफ्तार के समय यानी रोजा खोलते समय तोप चलायी जाती है.

ट्यूनीशिया

कहते हैं यहाँ लोग दूरबीन से चांद देखते हैं और फिर सब कुछ शुरू होता है. ऐसे में इसी कारण से विभिन्न देशों में रमजान भी अलग अलग तारीख पर शुरू होता है.

मिस्र

कहते हैं मिस्र में रमजान के दौरान खास लालटेन जलाना जरूरी माना जाता है और रोजे शुरू होते ही शहरों में लालटेनों की भरमार हो जाती है.

पाकिस्तान

यहाँ रमजान शुरू होते ही बाजारों में हर तरफ खजूर, पकौड़े और समोसे दिखाई पड़ते हैं. जो यहाँ की शान माने जाते है.

अल्जीरिया

जी, अल्जीरिया में रोजे रखने वाले लोगों में शहद और मिठाई खास तौर से लोकप्रिय हैं और यहाँ के लोग यही खाते हैं.

क्या आप जानते हैं चाय का इतिहास, आखिर कहाँ से आई चाय

7 मई को है परशुराम जयंती, जानिए उनके जन्म की कथा

एक रात में बनाया गया था शिव का यह मंदिर लेकिन लोग नहीं करते पूजा

 

You may be also interested

1