Trending Topics

ज्यादा लम्बाई होने की वजह से नहीं दी कैफे में 50 फीसदी छूट

britain cafe deny to give discount to a little child

आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे है।  जिसकी उम्र 11 साल है, लेकिन लंबाई कुछ ज्यादा ही है जी हाँ, दरअसल में हम बात कर रहे है ब्रिटेन की। यहां पर एक  कैफे ने बफे में छोटे बच्चो को 50% की छूट देने का कहा गया था लेकिन वयस्को के लिए यह छूट नहीं थी। यह बफे का आयोजन कार्डिफ में रेड ड्रैगन स्थित ओरिएंटल गार्डन में किया गया था। खबर के अनुसार यह सुनने में आया है की जूली कलन के बेटे जयोन मिलर उनकी 25 वर्षीय भतीजी और नौ वर्षीय भतीजे के साथ रेस्तरां गए जहाँ पर बफे के दौरान छोटे बच्चो को 50% तक की छूट दी गई थी लेकिन यहाँ पर उनके भतीजे की अधिक लंबाई की वजह से उसे बफे में 50% की छूट देने से इनकार कर दिया गया। 

britain cafe

आपको बता दें की जुली के भतीजे की उम्र 11 साल है और लम्बाई पांच फीट चार इंच है। जुली इस घटना से काफी निराश हुई। कैफे के प्रवक्ता का कहना है की कई बार लोग बच्चो की उम्र गलत बता कर इस बात का फायदा उठा लेते है जिसकी वजह से हम बच्चो की हाइट और उम्र देखकर उन्हें छूट देते है। 

1