Trending Topics

आज ही के दिन हुआ था चंद्रशेखर का जन्म, मृत्यु तक रहे थे 'आज़ाद'

chandra shekhar azad birthday special

आज देश के सबसे बड़े क्रन्तिकारी में से एक चंद्र शेखर 'आज़ाद' का जन्मदिवस है. आपने बचपन में अपनी स्कूल की किताबों में उनकी बहादुरी के किस्से सुने होंगे. वह अपने आप को आज़ाद थे. मरते वक़्त भी उन्होंने अपनी इस आज़ादी को कायम रखा था. उनका जन्म 1906 में मध्यप्रदेश के भाबरा गाँव में हुआ था. जिसका नाम बदल कर अब चन्द्रशेखर आजाद नगर कर दिया गया है. चंद्र शेखर आज़ाद ने पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल व सरदार भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों के साथ मिलकर अंग्रेजी सरकार की नाक में दम कर रखा था.

अगर वह नहीं होते तो शायद हमे आज़ादी हासिल करने में काफी मशक्कत करना पड़ती. उनकी मौत 27 फरवरी 1931 को अल्फ्रेड पार्क में हुई थी. जहाँ उन पर एसएसपी नाट बाबर और उनके साथियों ने गोली बरसाई थी. इस मुठभेड़ कांत में आज़ाद के पास केवल एक ही गोली बची थी. जिसे उन्होंने खुद को मार ली थी. इस तरह वह ताउम्र आज़ाद रहे. आज उनके जन्मदिवस पर हमे उन्हें याद कर के नमन करना चाहिए.

ये है दुनिया के सबसे महंगे 5 होटल सूट

नकली नोट पकड़ने के लिए RBI ने लांच की एप्प

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ने वाली PC आज मना रही है अपना जन्मदिन

 

You may be also interested

1