Trending Topics

इस गाने को सुनते ही लड़की आ गई कोमा से बाहर

Chinese woman comes out of coma listening to Taiwanese singer Jay Chou song

दुनिया में कई ऐसे किस्से होते हैं जिनके बारे में जानने के बाद हमे हैरानी होती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जाकर आपको हैरानी होगी. जी हाँ, एक ऐसा किस्से जिसके बारे में जानकार आप हैरान रह जाएंगे. जी हम बात कर रहे हैं चीन की, जहाँ पर ह्युआन नाम की एक जगह पर एक लड़की बीते बहुत सालों से कोमा में एडमिट थी और उसके बाद उसके दिमाग ने, हाथ-पैर ने काम करना बंद कर दिया था. काफी समय तक डॉक्टर्स ने उस लड़की का इलाज किया लेकिन उन्हें कुछ हांसिल नहीं हुआ और उसके बाद वह लड़की से सभी ने उम्मीदें छोड़ दी. एक दिन कुछ ऐसा हुआ जिसे जानने के बाद सभी हैरान रह गए. 

दरअसल में लड़की जिस अस्पताल में भर्ती थी वहां एक सिंगर के गाने ने कुछ ऐसा चमत्कार किया कि लड़की कोमा से बाहर आ गई. जी हाँ, एक दिन उस लड़की को कोमा से बाहर लाने के लिए एक ताइवानी पॉपस्टार जे चाऊ के एक गाने को नर्सों ने गाना शुरू कर दिया और जैसे ही लड़की के कानो में जे चाऊ के गाने की आवाज पड़ी वह झट से कोमा से बाहर आ गई और वहां के लोग इस बात को देखकर हैरान रह गए. वाकई में यह हैरानी में दाल देने वाला किस्सा रहा क्योंकि ऐसा कैसे हो सकता है. अब यह किस्सा जमकर सोशल साइट्स पर वायरल किया जा रहा है और जो भी इसे सुन रहा है वह हैरान ही हो रहा है.

क्या आप जानते हैं कौन करता है 'मैन ऑफ़ द मैच' का चयन

इस गाँव में कोई नहीं करता स्मोकिंग, ये है खास वजह

इस वजह से स्कूली उम्र में ही बच्चे रखते हैं सेक्स की इच्छा

 

1