यहां पाया गया दो सिर वाला खतरनाक सांप
आपने ख़बरों में कई बार देखा सुना होगा कि फलां शहर में किसी परिवार के यहां दो सर वाला बच्चा पैदा हुआ. ऐसे कई मामले प्रकाश में आ चुके है. लेकिन आज हम आपको दो सर वाले सांप के बारे में बताने जा रहे है. जिसे तस्वीरों में देख ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. हालांकि दो मुँह वाले सांप पहले भी देखें जा चुके है लेकिन इस बार जिस दो मुँह वाले सांप की तस्वीरें वायरल हो रही है वो बेहद ही खतरनाक और डरावना है. बताया जा रहा है कि इस सांप में जहर नहीं है लेकिन बावजूद इसके यह अपने दुश्मन को ऐसी दर्दनाक मौत देता है जिसकी किसी ने कल्पना भी ना की हो. खबर के मुताबिक नीदरलैंड के 'रॉटरडैम' में मिला ये सांप 'कोर्न स्नेक' है जो अपने दो सिरों के साथ पैदा हुआ.
दोनों सिरों में लड़ाई
इस सांप के बारे में कहा जा रहा है कि, यह सांप अपने दोनों सिरों से खाना खाता है. खाते समय ये दोनों सर आपस में लड़ने भी लगते है. ये दोनों अलग-अलग मूवमेंट करता है.
बेहद ही कम पाए
बेहद ही कम पाए जाने वाले इस सांप की पिक्चर, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर 'मत्थिजस कुईजपेर्स' ने ली है.
उम्र 18 महीने
इस सांप की उम्र 18 महीने बताई जा रही है और इसकी लम्बाई करीब ढाई फुट बताई गयी है.
फोटोग्राफर
इस सांप को अपने कैमरे में कैद करने वाले मत्थिजस का कहना है कि उन्होंने दुनिया भर में कई सांप देखे हैं लेकिन दो सिर वाला ऐसा सांप पहली बार दे