5 महीने के इस बच्चे को लगाया गया दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन, जानें क्यों?
दुनिया के हर शख्स का बीमार होना आम है. वही कई बार कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जो चौकाने वाली होती है और उनका इलाज बहुत महंगा होता है. ऐसी ही बीमारी हुई पांच महीने के आर्थर मॉर्गन को. जी दरअसल इस बच्चे को एकदुर्लभ किस्म की बीमारी है जिससे उसकी मांसपेशियां खत्म होती रहती हैं. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस खतरनाक बीमारी से हर साल दुनियाभर में सिर्फ 60 बच्चे पीड़ित होते हैं. आपको बता दें कि आर्थर मॉर्गन स्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी से जूझ रहा है. वैसे तो इस बीमारी से शरीर में लकवा मार जाता है और दो साल के अंदर किसी भी व्यक्ति की मौत हो जाती है, लेकिन कुछ साल पहले आर्थर मॉर्गन के इस पर जीत हासिल करने की एक उम्मीद जगी.