Trending Topics

दुनिया की ऐसी जगह जहाँ इंसान नहीं बल्कि रहते है भूत

ghost town in world

विज्ञान के इस दौर में भूतप्रेत और पिशाचो पर विश्वास नहीं किया जाता है. सभी यही कहते है कि भूत-वूत कुछ नहीं होता है. लेकिन अब भी दुनिया में कुछ ऐसी जगह है जहां भूत भी होते है और वहां रहने वाले लोग उनसे डर कर भाग भी जाते है. आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे है जहां इंसान भूतो के कारण नहीं रहते है. आइये जानते है उन जगह के बारे में- 

 

 

 

यूक्रेन के बेलारूस के बॉर्डर पर बसे इस शहर में कोई भी नहीं रहता है. सालो से ये शहर खाली पड़ा है. न्यूक्लियर हादसे के बाद इस शहर को खाली करवा दिया था तब से आज तक यहाँ कोई नहीं रहता है. इसलिए ऐसा कहा जाता है कि यहाँ सिर्फ भूतो का ही राज है.

नार्थ कोरिया के शहर किजोंग-डोंग में पहले 200 परिवार रहते थे लेकिन साल 1956 के बाद सभी लोग यहां से डर कर भाग गए. अब यहाँ सिर्फ एक समय लाइट जलाई जाती है ताकि लोगो को लगे कि यहाँ कोई रहता है.

अमेरिका के बोड़ी शहर की खोज साल 1886 में हुई थी. यहाँ मौजूद लोहे की खदानों के कारण लोग यहाँ आकर रहने लगे थे लेकिन धीरे-धीरे जब लोहा खत्म हुआ तो लोग भी इस शहर को छोड़कर चले गए. अब ये पूरा शहर खाली पड़ा रहता है. 

बेल्जियम का पर्पस शहर लोगों ने वर्ष 2000 के बाद से ही छोड़ दिया था. इस शहर में सबकुछ है बावजूद इसके यहाँ कोई नहीं रहता.

Recent Stories

1