Historical Nobel Prize जीतने वाले को समर्पित किया गूगल ने डूडल
हम सभी इस बात से बखूबी वाकिफ है कि जब भी किसी ख़ास या किसी बहुत ही शानदार व्यक्ति का जन्मदिन होता है या डेथ एनिवर्सरी होती है तो गूगल अपना डूडल बदल देता है। गूगल अक्सर ही अपना डूडल बदलने में माहिर माना जाता है। ऐसे में आज भी गूगल ने अपना डूडल बदल दिया है। जी दरअसल में गूगल ने आज अपना डूडल Robert Heinrich Hermann Koch को समर्पित किया है। आप सभी को बता दें Robert Heinrich एक German physician and microbiologist रहें है। आज गूगल ने इनके नाम पर अपना डूडल बदल लिया है। आप सभी को बता दें की रोबर्ट modern bacteriology के फाउंडर रहें है। आप सभी को बता दें की इनका जन्म 11 December 1843 को हुआ था लेकिन गूगल इन्हे एडवांस में ही याद कर रहा है तभी आज ही उसने अपना डूडल बदल लिया है।
इनकी मृत्यु 27 May 1910 में हो गई थी। आप सभी को बता दें की इन्होने Asiatic cholera, Anthrax bacterium, Mycobacterium, Koch's postulates, Mycobacterium tuberculosis खोज की थी।
इन्हे इनकी खोज के लिए Nobel Prize भी मिल चुके थे और साथ ही और भी कई अवार्डों से इन्हे नवाजा गया था।
ये एक बहुत ही शानदार microbiologist कहे जाते है। आज भी लोग इन्हे याद करना नहीं भूलते है।