Trending Topics

सुसु करने पर लगा दिया पार्सल चार्ज और GST

Hotel In Tamil Nadu Charges Man For Using The Loo Rs. 10 With GST

अक्सर ही दुनिया में कई ऐसी चीज़े होती है जिन्हे हम देखते है, समझते है और हैरान रह जाते है। दुनियाभर में कई चीज़े कई बार ऐसी हो जाती है जो हम समझ ही नहीं पाते है। अब ऐसे में बात करे सुसु की तो पुरुष कहीं भी कभी भी सुसु कर सकते है फिर वो दीवाल पर हो या फिर कहीं मैदान वाली जगह पर। लेकिन महिलाओं का क्या ? महिलाएं कही भी सुसु नहीं कर सकती इस वजह से कई राज्य सरकारों द्वारा यह नियम बनाया गया है कि महिलाएं सार्वजनिक स्थान पर किसी भी होटल या रेस्टोरेंट का टॉयलेट अपने उपयोग में ले सकती है।

इसी बात को देखते हुए एक रेस्टोरेंट के मालिक ने अपने रेस्टोरेंट में टॉयलेट बना दिया। जी हम बात कर रहें है तमिलनाडु के Erode शहर में 'Rukhmani Ammal Food' की जहाँ पर एक व्यक्ति से 11 रुपये का बिल लिया गया जो टॉयलेट उपयोग करने का रहा। जी इस बिल में 10 रुपये 'टॉयलेट' का चार्ज थे उसके बाद 50 पैसे पार्सल चार्ज, 26 पैसे स्टेट जी.एस.टी. था। मतलब अब आप समझ सकते है कि दुनिया में क्या-क्या हो रहा है। और जीएसटी चार्ज तो ठीक लगा लेकिन भाई कोई ये बताएगा कि पार्सल चार्ज क्या है ??

इस पाकिस्तानी महिला के शौक जानकर मुँह खुला रह जाएगा

लोग एयरपोर्ट पर अपना सामन भूलते है ये अपनी बच्ची भूल गए

जब साथ साथ नजर आए दुनिया के सबसे लम्बे और सबसे छोटे लोग

 

You may be also interested

Recent Stories

1