बर्फ से बने इस होटल में रहने के लिए लाखो रूपए खर्च करते है लोग
हम सभी ने आज तक बर्फ में बने इग्लू तो जरूर देखे होंगे लेकिन क्या कभी आपने बर्फ से बना होटल के बारे में सुना है. नहीं सुना ना आज हम आपको एक ऐसे ही एक होटल के बारे में बता रहे है. इस होटल में लोग ठण्ड का मजा लेने जाते है. स्वीडन के लैपलैंड में एक ऐसा होटल खुला है जो पूरी तरह से बर्फ का बना हुआ है.
यहाँ सारी ही चीज़े बर्फ की बनी हुई है. चाहे वो सोने के लिए बेड ही क्यों ना हो. खास बात तो ये है कि इस बर्फीले होटल में लोग एक रात गुजारने भी आते है. इस होटल के अंदर का तापमान -5 से -8 डिग्री होता है. यहाँ के बर्फीले बेड पर स्लीप मेट बिछी हुई होती है बावजूद इसके यहाँ लोग बड़े ही चाव से ठण्ड का मजा लेने आते है.
खास बात तो ये है कि इस होटल ने अंदर 35 वीआईपी सूट भी है जो दुनिया के अलग-अलग टूरिस्ट स्पॉट के मुताबिक बनाये गए है.
लोग यहाँ अपनी पसंद से सूट सिलेक्ट कर सकते है. यहाँ सभी के मनोरंजन के लिए और पार्टी के लिए आईस सेरेमनी हॉल और बच्चो के लिए क्रिएटिव जोन भी बना हुआ है.
यानी आप जब चाहे तब पार्टी कर एन्जॉय कर सकते है और साथ ही इतनी कड़कती ठण्ड का मजा भी ले सकते है.
इस होटल को बनाने के लिए 30000 क्यूबिक मीटर बर्फ का इस्तेमाल हुआ है साथ ही इस होटल के आर्ट वर्क के लिए 500 टन क्रिस्टल क्लीयर बर्फ और 1000 हेंड पॉलिश क्रिस्टल का भी यूज़ किया गया है.