Trending Topics

इस जगह पर घर में नहीं बल्कि पिंजरे में रहते है लोग

In Wealthy Hong Kong, The Poor Are Living In Wire Cages

जब व्यक्ति के पास घर नहीं होता है तो वो कहीं भी गुजरा करने के बारे में सोच लेता है उसे लगता है कि सड़क ही उसका घर है वो यहीं अपना जीवन यापन कर लेगा। ऐसे ही चीन के हांगकांग शहर में होता है लेकिन वहां पर लोग घर ना होने पर सड़को पर नहीं बल्कि पिंजरों में रहते है। जी हाँ हांगकांग में लोगो के पास रहने के लिए घर नहीं है इस वजह से वो पिंजरे में रहते है और हांगकांग को दुनिया का सबसे महंगा शहर कहा जाता है यहाँ की हर चीज़ बहुत ही महंगी होती है। 

यहाँ पर घर नहीं लेकिन पिंजरे लोगो को कम कीमत पर आसानी से मिल जाते है जिसे ही लोग अपना घर बना लेते है और उसी में रहते है।

हांगकांग में घरों में रहने वालों की संख्या कम और पिंजरों में रहने वालों की संख्या ज्यादा है। यहाँ पर लोग जानवरों की तरह रहने के लिए मजबूर है क्योंकि उनके पास घर खरीदने के लिए पैसे नहीं है।

आपको बता दें की यहाँ पर पिंजरों की कीमत लगभग 11 हजार रुपये बताई जाती है।

खबरों की माने तो यहाँ पर कम से कम एक लाख लोग ऐसे है जो पिंजरे में रहते है और वहीँ जीवन यापन करते है।

You may be also interested

1