अब ट्रैन में ले सकेंगे आप फ़िल्म, सीरियल, म्यूज़िक, वाई-फ़ाई का आनंद
हम सभी को ट्रैन में सफर करना पसंद है और ट्रैन में बाहर के नजारों की तो बात ही निराली है। अब ट्रैन की बात की जाए तो वो हम सभी ने देखी ही है, लेकिन ऐसी ट्रैन जिसमे ट्रॉली सर्विस, यूनिफ़ॉर्म में विनम्र स्टाफ और यात्रा के दौरान मनोरंजन जैसी सुविधा हम सभी ने कहीं नहीं देखी है।
लेकिन अब इसकी भी तैयारी की जा रहीं हैं।
जी दरअसल में "भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा प्रीमियम ट्रेनों को रेनोवेट करने के लिए शुरू किए गए 'स्वर्ण प्रॉजेक्ट' के तहत नई दिल्ली- काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस पहली ट्रेन होगी" जी इस ट्रैन में वो सभी सुविधाएं होंगी जो आपको अभी हमने बताई है।
इन ट्रेनों की सुविधा के लिए सरकार हर ट्रेन पर 50 लाख रुपए खर्च कर रही है। आप सभी को बता दें की ये प्रोजेक्ट 25 करोड़ का है जो अब शुरू हो चुका है इनमे 15 राजधानी और 15 शताब्दी ट्रेनें शामिल की गई हैं।
ये जो ट्रैन बनेगी इनमे सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था होगी साथ ही यात्रियों को ट्रेनों में फ़िल्म, सीरियल, म्यूज़िक समेत मनोरंजन के और भी कई साधन की व्यवस्था करवाई जाएगी, साथ ही वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट्स के द्वारा एचडी स्ट्रीमिंग भी इनमे शामिल होगा।