Trending Topics

जानिए 3,420 करोड़ रुपये वाले इस बंगले की खासियत

europe's most expensive home

हरेक इंसान का सपना होता है की उसका भी एक आलीशान घर हो, जहां वो बिना किसी चिंता के अपना जीवन व्यतीत कर सके. उन्ही हरेक ज़रूरतों के हिसाब से ही इंसान अपने घर को डिज़ाइन करता है और बनवाता है, अपने शौक-मौज का ख्याल रखता है. वैसे ही एक इंसान हैं पियरे कार्डिन, ये नाम आपने शायद ही सुना हो.

 

 

इस घर की खासियत यह है कि खूब सारे बुलबुलों जैसे आकार से मिलकर बने इस घर में एक गार्डन, स्वीमिंग पूल और 500 सीट्स का ओपन एयर आॅडिटोरिम शामिल है.

इसका नाम 'ले पैलेस बुल्स' है. पियरे ने इसे 1990 की शुरुआत में खरीदा था. आज इसकी कीमत 456 मिलियन डॉलर है, यानी करीब 3,420 करोड़ रुपये.

इस घर की आकृति देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. अब भला जिस इंसान के पास में दुनिया का सबसे आलिशान घर हो उससे भला और किस चीज़ कि ख्वाइश होगी.

पियरे कार्डिन एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं, जिन्होंने 1958 में बबल ड्रेस बनाई थी, जो आज भी फैशन में है.

You may be also interested

1