Trending Topics

एक ऐसा आइलैंड जहाँ मनुष्यों से ज्यादा खरगोश है

Rabbit Island Unique Island where thousands of rabbits

दुनिया में कई ऐसी जगह है जो अपनी किसी ना किसी खासियत की वजह से पहचानी जाती है, इन्ही में शामिल है ओक्यूनोसाहिमा आइलैंड. जी, यह आइलैंड काफी पॉपुलर है और कई लोगों का पसंदीदा है. इस आइलैंड पर हज़ारों की संख्या में खरगोश रहते हैं जिन्हे देखकर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. यह आइलैंड खरगोश की वजह से ही पहचाना जाता है और इसी वजह से यह पॉपुलर भी है. 

यहाँ पर रहने वाले खरगोश की संख्या सभी को हैरान कर देने वाली है जो भी यहाँ पर खरगोश को देखता है हैरान रह जाता है. यहाँ पर लोग कम है और खरगोश ज्यादा. इस आइलैंड को लेकर दो कहानियां बताई जाती है.

पहली ये है कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान के सैनिकों के गुप्त रूप से जहरीली गैस का निर्माण किया था उस वक्त बड़ी तादाद में खरगोश को वहां पर जहरीली गैसों को टेस्ट करवाने के लिए लाया गया था और तभी से यहाँ बहुत सारे खरगोश है. दूसरी कहानी यह बताई जाती है कि साल 1971 में एक बच्चा अपने साथ इस आइलैंड पर 7 खरगोश लेकर आया था और उसके बाद यहाँ लगातार खरगोशों की संख्या बढ़ती गई और आज तक बढ़ ही रही है. 

ये मंदिर बताता है कि कब बारिश होने वाली है

यहाँ लड़कियों को बचपन में ही बना दिया जाता है वैश्य, वजन जानकर हो जाएंगे हैरान

 

You may be also interested

1