Trending Topics

इन्दौरी तड़का : भिया चोटी काटने वालों का भेंकर वाला डर है

indori tadka choti katne wale ka dar

Indori Tadka : हाँ बड़े कसम से जित्ता डर इन चोटी काटने वालो का फ़ैल रिया है ना उत्ता तो किसी का नी फ़ैल रिया है। हर जगे पे बस एक ही नाम है चोटी काटने वाली चुड़ैल का। इसके अलावा लोगो को कुछ नजर ही नी आ रिया है। लडकियां अपनी चोटियों को बचाने के लिए ऐसे ऐसे काण्ड कर री है की क्या बताऊ।  कोई चोटी में निम्बू मिर्च लटका री है तो कोई टाला बांध री है।  किसी की चोटी में लौटा लगा है तो कोई अपनी चोटी बचाने के लिए हेलमेट पेन के बैठी हुई है। मतलब इत्ता खौफ है ना कसम से की हर एक को बाद डर लग रिया है।

सबको अपनी चोटी प्यारी है सब चाह रे है की हमारे साथ ऐसा ना हो लेकिन अब कोई के रा है की ये हवा है तो कोई के रिया है की ये चुड़ैल का काम है। कोई के रिया है की ये कोई गैंग है तो कोई के रिया है की ये अफवाह है। अब बावा बात मानो बी तो किसकी मानो कोई सम्पट ही नी पड़ रिया है। बस डर डर के रेना पड़ रिया है। बड़े कसम से भोत भेंकर वाला डरा के रखा है इस चोटी वाले कहर ने।  हर एक लड़की के झन में इसका डर खौफ बैठ गया है।  कोई कोई तो घर में इससे बचने को छापे मारता नजर आ रिया है तो कोई बालों का जुड़ा बांधके उसमे नीम की पट्टी लगाए बैठी है। बड़े अफवाह है या सच अब जो बी है डर तो सभी को लग रिया है।  

Recent Stories

1