Trending Topics

इस जगह को कहते हैं नर्क का द्वार, जो जाता है वापस नहीं आता

on gate to hell pluto gate turkey deadly place on earth omg

दुनियाभर में कई ऐसी जगह हैं जो अजीब हैं. ऐसे में आज हम आपको तुर्की के प्राचीन शहर हेरापोलिस के बारे में एक जानकारी दे रहे हैं जिसे जानने के बाद आपके होश उड़ सकते हैं. जी दरअसल यहाँ एक बेहद ही प्राचीन मंदिर बना हुआ है और इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि यहां 'नर्क का द्वार' है, जिसके अंदर जाना तो दूर, पास जाने वाला भी कभी लौटकर नहीं आ सका. जी हाँ, खबरों के मुताबिक इस मंदिर में जो गया है कभी वापस नहीं आया. वहीं इस मंदिर के संपर्क में आते ही इंसान से लेकर पशु-पक्षी तक सब मर जाते हैं और कई साल पहले तक यह जगह रहस्यमयी बनी हुई थी, क्योंकि लोगों का ऐसा मानना था कि ''यहां आने वालों की मौत यूनानी देवता की जहरीली सांसों की वजह से हो रही है और इसके पीछे कई रहस्य है.''

इसी के साथ ही आपको बता दें कि यहां लगातार हो रही मौतों की वजह से लोग इस मंदिर के दरवाजे को 'नर्क का द्वार' भी कहने लगे और कहते हैं कि ग्रीक, रोमन काल में भी लोग मौत के डर की वजह से यहां जाने से बहुत डरते थे. वहीं इस बारे में वैज्ञानिकों का मानना है कि ''मंदिर के नीचे से लगातार जहरीली कार्बन डाई ऑक्साइड गैस रिसकर बाहर निकल रही है, जिसके संपर्क में आते ही इंसानों और पशु-पक्षियों की मौत होने लगती है.''

इसी के साथ वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध के मुताबिक, मंदिर के नीचे बनी गुफा में बहुत बड़ी मात्रा में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस मिलती है. साथ ही जहां आमतौर पर मात्र 10 फीसदी कार्बन डाई ऑक्साइड ही किसी भी इंसान को महज 30 मिनट में मौत की नींद सुलाने में कामयाब है, वहीं यहां गुफा के अंदर इस जहरीली गैस की मात्रा 91 फीसदी तक है.

अपने बालों के कारण दुनियाभर में फेमस है यह बेबी

5 लोग उतारते हैं लड़की के कपड़े और फिर वह बन जाती है सार्वजनिक संपत्ति

लाल नहीं नीला-हरा होता है इन जानवरों का खून

 

Recent Stories

1