ये उन गलियों की तस्वीर है जहां जाकर कोई हिट हो गया और कोई पिट ही गया

आप सभी मायानगरी मुम्बई को तो जानते ही है। आप सभी इस नगरी से वाकिफ है इस नगरी ने ना जाने कितने लोगो के करियर सुधारे है और ना जाने कितने लोगो के करियर बिगाड़े है।


कोई यहाँ जाकर हिट हो गया तो कोई यहाँ जाकर पिट गया।


यहाँ पर हर इंसान अपने मन में कई सपने लेकर आता है।