Trending Topics

नकली नोट पकड़ने के लिए RBI ने लांच की एप्प

RBI fake currency check app

नकली नोटों और करप्शन की मार से बचने के लिए सरकार ने नोटबंदी का फैसला किया था. इसके बाद भी नकली नोटों की समस्या ठीक नहीं हुई है. देशभर के अलग-अलग इलाको से नकली नोट मिलने की खबरे आती रहती है. इससे बचने के लिए सरकार ने अब एक उपाय खोज निकाला है. दरअसल RBI ने नकली नोटों की पहचान करने  के लिए एक मोबाइल एप्प लांच की है. इस एप्प में 500 और 2000 के नोट के सभी फीचर्स की जानकारी है. जिनकी मदद से नकली और असली नोट की पहचान की जा सकती है.

यह एक INR फेक नॉट चेक गाइड के नाम से प्ले स्टोर और IOS पर उपलब्ध है. जहाँ से इसे आसानी के साथ डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने GST rate Finder एप्प भी जारी की है. इस एप्प की मदद से लोगो को किसी भी सामान की GST के बारे में सही जानकारी मिलेगी. फ़िलहाल यह एप्प केवल प्लेस्टोर पर ही उपलब्ध है. जल्द ही इसे IOS पर भी शेयर किया जायेगा.

ये है दुनिया का सबसे महंगा केक

इस लक्ज़री पोर्टेबल घर की कीमत जान आप रह जायेंगे हैरान

ये है देश के मोस्ट एलिजिबल बैचलर, जिनके पीछे पागल है लड़कियां

 

1