Trending Topics

रिटायर होने के बाद इस बस ड्राइवर ने खुद की स्कूटर को भी बना डाला डबल डेकर बस

retired bus driver creates dinky decker from mobility scooter

आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शख्स की जिसने अपनी पूरी ज़िन्दगी में बस चलाई और रिटायर होने के बाद भी कुछ ऐसा किया जिससे वो अपनी बस को ना भूल पाए। दरअसल, इंग्लैंड के बोर्नमाउथ में रहने वाले 75 वर्षीय कीथ बरबिज, जो बस चलाया करते थे। 

बाद में वो इस नौकरी से रिटायर हो गए। रिटायर होने के बाद वो बस सिर्फ अपनी बस के बारे में होइ सोचते रहते हैं जिसके चलते उन्होंने अपने इस सपने को हकीकत का रूप दे दिया।

कीथ के पास एक स्कूटर था जिसे उन्होंने एक डबल डेकर बस में तब्दील कर दिया। ये काम उन्होंने खुद ही किया है।

इस काम को करने में उन्हें करीब 6 महीने लगे और इस पर खर्च कुछ 3370 रुपये का आया है। इस बस को बनाने में कीथ ने घर में पड़ी पुरानी चीज़ो से ही बना दिया है।

बता दे कि, 6 फीट की इस बस में दो गेट और 30 खिड़कियां हैं। बस बैटरी से चलती है और 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़कर एक दिन में 20 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।

You may be also interested

Recent Stories

1