Trending Topics

इस गांव में लोग दलदल को मानते हैं भगवान और करते हैं पूजा

people did worship of fen in this village

हमारे देश में कई तरह की परम्पराए है कई तरह के रीती रिवाज है. आज हम आपको मंडला गाँव की एक परम्परा के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में जानकार आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल में यहाँ पर  लोगो ने बहुत ही अजीब रिवाज अपनाया है, वे लोग दलदल को भगवान का दर्जा देते है जी हाँ, यहाँ पर लोग दलदल की पूजा करते है उसे भगवान मानते है. लोगो से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की इस तरह दलदल की पूजा करने से उनके सारे कष्ट दूर हो जाते है जिसकी वजह से वे इसकी पूजा करते है. 

swamp is the rank of god

आपको बता दें कई देशो के लोग यहाँ पर पूजा करने आते है. सिर्फ इतना ही नहीं यहाँ पर एक मन्दिर भी है जिसका नाम यहाँ के लोगो ने दलदली माता रखा है. यहाँ के लोगो की मान्यता है की इस मंदिर में आकर पूजा करने से सन्तान की प्राप्ति होती है, और इस मंदिर में ज्यदातर दलदल है इसी वजह से इस मंदिर का नाम दलदली माता है. लोगो का मानना यह भी है की दलदल की पूजा करने से सभी प्रकार के रोगों का विनाश होता है और शान्ति मिलती है.

Share Us For Support

1