Antibiotics और शराब का एक साथ सेवन है जानलेवा
अल्कोहल और दवाइयां साथ में लेने से बहुत बुरे और घातक परिणाम हो सकते है. यह एक घातक मिश्रण हो सकता है. आप सभी जानते ही होंगे डॉक्टर्स हमेशा दवाइयां लेते वक़्त अल्कोहल से दूरी बनाए रखने की सलाह देते हैं. ऐसे में आजकल हमारी ज़िंदगी Antibiotics पर ही चल रही है. ऐसे में कई लोग हैं जो शराब पीने में भी आगे रहते हैं. कहा जाता है शराब पीने से शरीर की प्रतिरक्षा तंत्र को बढ़ाने वाली इन दवाइयों का असर कम हो जाता है, जो अच्छा नहीं है. जी दरअसल जब हम शराब पीते हैं तो उसे पचाने के लिए हमारा शरीर Acetaldehyde नाम का एक रासायनिक कम्पाउंड छोड़ता है. इसके कारण हमारा जी मचलता है या फिर पेट में हल्का-हल्का दर्द होता है.