Trending Topics

4 करोड़ 37 लाख रुपये में बेचा जा रहा मात्र एक बेडरूम वाला घर, जानिए क्यों?

 Tiny one bed home in London that looks like a shed but is on sale for above 4 crore rupees

आप सभी ने आजतक कई प्रॉपर्टी (Property) और घरों की कीमतों (House Prices) के बारे में सुना होगा. वैसे आज के समय में यह काफी हद तक बढ़ चुकीं हैं और चौकाने वाली है. इन बढ़ती कीमतों के चलते आम आदमी को बड़ी परेशानी हो जाती है. ऐसे में उनके लिए घर खरीदना तो सपना जैसा हो गया है. वैसे अगर हम हर जगह की बात करें तो हर जगह पर प्रॉपर्टी की कीमतें इतनी हाई नहीं होती हैं. सबसे खास गांवों में, यहाँ अभी भी कीमतें स्थिर हैं, जबकि शहरों में कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. वहीं कई बार तो ऐसा भी सुनने में आता है कि कुछ घर बेहद ही छोटे होते हैं, लेकिन उनकी कीमतें इतनी ज्यादा होती हैं कि उनके बारे में जानकर ही लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं.

1