Trending Topics

छोटी सी गलती की जज ने सुनाई इतनी बड़ी सजा

US Hate Crime Convict to Study Sikhism As a Part of Jail Sentence

आज के समय में भी बहुत कुछ ऐसा हो जाता है कि हम सोचते ही रह जाते हैं. ऐसे में हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ है कि देखकर आप हैरान रह जाएंगे. जी हाँ, यह मामला है अमेरिका के ओरेगॉन प्रांत का, जहाँ एक जज ने आरोपी को अनोखी सजा दी है. जी हाँ, मिली खबरों के अनुसार यहां आरोपी को घृणा करने के अपराध में सजा मिली है आइए जानते हैं पूरा मामला. जी दरअसल, बात यह है कि एंड्रयू रामसे नाम के एक शख्स ने हरविंदर सिंह डोड को धमकाया था और उन पर हमला भी उसने कर दिया था. वहीं उसके बाद कोर्ट में पेश दस्तावेजों की माने तो डोड ने बिना पहचान-पत्र दिखाए रामसे को सिगरेट बेचने से भी मना कर दिया था और मैरियन काउंटी के जज लिंडसे पार्ट्रिज ने इस मामले में एंड्रयू रामसे को दोषी पाया है और सिख धर्म का अध्ययन करने की सजा उसे मिली है. 

इस मामले में 25 साल के एंड्रयू रामसे को कोर्ट ने तीन साल जेल की सजा भी सुनाई है और यह अपने आप में एक अलग ही तरह की सजा का मामला है. खबरों के मुताबिक़ एक बयान में अमेरिका के 'द सिख कोलिशन' ने बताया कि रामसे ने 14 जनवरी को हरविंदर सिंह डोड को धमकाने और उन पर हमला करने का जुर्म कबूल किया गया था, इसके बाद से यह सजा मिली है.

केवल इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक, जज ने रामसे को जून में होने वाले सालाना सिख परेड में भी शामिल होने के लिए कहा है. 

कुत्तों के ऐसे नाम रख दिए कि जाना पड़ा जेल

दिव्यांग शख्स को जोमेटो ने दी नौकरी, लोग कर रहे तारीफ़

इस राजघराने में है सोशल मीडिया मैनेजर की जरूरत, सैलरी होगी 26 लाख 58 हजार

 

You may be also interested

Recent Stories

1