Trending Topics

7 खुफिया जगहें जहां जाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

5. HavenCo, Sealand

टेक्नीकली इस जगह को किसी नेशन का हिस्सा नहीं कहा जाता है. असल में सीलैंड को वर्ल्ड वॉर 2 के समय एक एंटी एयरक्राफ्ट प्लेटफार्म के रूम में बनाया गया था. बता दे कि सफ़ोल्क इंग्लैंड के सी कॉस्ट से दूर हैवन को था. हैवन को एक ऑफशोर डाटा सेंटर था जहाँ पर कुछ भी स्टोर किया जा सकता था. यहाँ पर कोई भी कॉपीराइट लॉ नहीं लागत था क्योकि ये किसी भी देश के जुरिडिक्शन के एरिया में नहीं आता था.

6. Bahnhof/Wikileaks, Sweden

कोई शक नहीं है कि आप सभी विकीलीक्स के बारे में जानते होंगे. दरअसल विकीलीक्स के द्वारा गवर्नमेंट की इनफार्मेशन को दुनियाभर में पब्लिश किया जाता था. इन्हे अचानक से बहुत पब्लिसिटी भी प्राप्त हुई क्योकि लोगो ने इनकी इनफार्मेशन को रोकना चाहा. इनका पूरा डाटा बहनहोफस (एक स्वीडिश इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर) सेंटर में रखा हुआ था जिस कारण यह बचा रहा. दरअसल में ये वाइट माउंटेन स्टॉकहोल्म में स्टील के दरवाजों के अंदर मौजूद था जोकि नुक्लेअर अटैक भी झेल सकते है.

7. Area 51, United States

शायद ही आप सभी लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि एरिया 51 को लगभग सभी के लिए प्रतिबंधित किया गया है. इस एरिया में क्या होता है इस बारे में भी कभी पता नहीं चल पाया. कहा ऐसा भी जाता है कि यहाँ मिलिट्री इंस्टालेशन है. लेकिन सुनने में यह बात भी आती है कि वास्तव में यहाँ यू ऑफ ओह से रिलेटेड गतिविधियां होती है. इस एरिया 51 को इस समय का सबसे ज़्यादा सीक्रेट प्लेस कहा जाता है.

Recent Stories

1