Trending Topics

महिला को ले गए दफनाने लेकिन अचानक हो गई जिन्दा

83 Years Old Woman Comes Back To Life Ten Hours

इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि मरने के बाद कोई जिंदा नहीं होता और अगर हो जाए तो देखने के बाद और सुनने के बाद हैरानी होती है. ऐसा ही कुछ हाल ही में यूक्रेन में हुआ है. जी दरअसल यहां एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया था और उसे दफनाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन 10 घंटे बाद वो अचानक फिर से जिंदा हो गई. जी हाँ, वहीं यह सब होने के बाद महिला ने एक हैरान करने वाली सच्चाई बताई, जिसे सुनकर पूरा परिवार हक्का-बक्का रह गया. जी दरअसल महिला का नाम जीनिया दिदुख (83 साल) बताया गया है और वो स्टिरजावका शहर की रहने वाली हैं. जी दरअसल, जीनिया दिदुख एक सेवानिवृत नर्स हैं और बीते रविवार वह स्टेज 3 कोमा में चली गई थीं, जिसके बाद परिवार वालों ने उनके इलाज के लिए घर पर ही डॉक्टरों को बुलाया. 

वहीं डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि 'उनकी हालत गंभीर है और अस्पताल ले जाने के क्रम में परेशानी और भी बढ़ सकती है. इसलिए उन्होंने जीनिया के परिवार वालों से उन्हें घर पर ही रखने की सलाह दी.' इस मामले में जब डॉक्टर जीनिया के घर से चले गए, उसके कुछ समय बाद घरवालों ने देखा कि उन्होंने सांस लेना बंद कर दिया और यह देखने के बाद उन्होंने फिर से डॉक्टरों को बुलाया. वहीं डॉक्टरों ने जांच करने के बाद कहा कि जीनिया की मौत हो चुकी है. उसके बाद उन्होंने उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया और घरवालों को दे दिया. वहीं जब जीनिया को दफनाने की तैयारी चल ही रही थी तब उनकी बेटी को कुछ अजीब महसूस हुआ. 

उसके बाद उन्होंने उनका माथा छुआ, जो गर्म था और उन्हें समझ आ गया कि उनकी मां अभी जिंदा है. बाद में यह पता चला कि वह स्टेज-3 कोमा में थीं. कोमा से बाहर आने के बाद महिला ने बताया कि 'कोमा के दौरान उन्होंने स्वर्ग को देखा. उन्होंने वहां अपने पिता को आवाज भी लगाई. उनका कहना था कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था कि उनके पिता वहीं कहीं हैं और वो उनसे मिलने जरूर आएंगे.' केवल इतना ही नहीं जीनिया ने आगे बताया कि 'कोमा के बाद जब उनकी आंख खुली तो उन्होंने अपने आसपास सफेद कपड़े पहने लोग दिखे. पहले तो उन्हें लगा कि वो फरिश्ते हैं, लेकिन बाद में पता चला कि वो डॉक्टर हैं. उन्होंने दोबारा जीवन देने के लिए भगवान को शुक्रिया कहा.'

कोरोना वायरस के खौफ में कपल ने मास्क पहनकर किया किस

जापान के नियम जानकर काँप जाएगी आपकी रूह

47 साल बाद यहाँ महिला को मिली उसकी खोई हुई अंगूठी

 

You may be also interested

1