बजट के बनने से, पेश होने तक का सफर इन तस्वीरों में बयां है
हर साल पेश होने वाले बजट के बारे में बहुत सी बातें जानते होंगे आप लेकिन आज हम आपको बजट के बनने से पेश होने तक एक सफर पर ले जा रहें है। जी हम इन तस्वीरों के माध्यम से बताने जा रहें है की बजट बनना कब शुरू होता है और उसके पेश होने तक उसका सफर कैसा रहता है।
बजट
यह बजट लोगो के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता है।
वित्त मंत्रालय
जब बजट बनाया जाता है तो वित्त मंत्रालय का एक पूरा भाग या यूँ कह लिया जाये की पूरी टीम इसे बनाने के लिए काम करने लगती है।
हलवा सेरेमनी
बजट के दरम्यान एक हलवा सेरेमनी भी होती है इसमें बजट की प्रिंटिंग शुरू होती है। और वित्त मंत्रालय अपने कर्मचारियों को बजट के पेश होने तक नजरबन्द कर देता है।
बजट की कॉपियां
जिस दिन बजट का पेश होना होता है उस दिन बजट की कॉपियां ट्रकों में भरकर संसद परिसर में लाई जाती है।