Trending Topics

Video : चीन में आ गयी है Sky ट्रैन, देखें इस विडियो में एक झलक

china made sky train

टेक्नोलॉजी के मामले में चीन और जापान हमेशा ही आगे रहते हैं। ऐसे ही आज एक और उनकी टेक्नोलॉजी के बारे में हम बताने आये हैं। जी हाँ, चीन ने अब शुरू की है स्काई ट्रैन यानी आसमान में उड़ने वाली ट्रैन। जी नही उड़ती नही हैं ट्रैन बल्कि ये टेक्नोलॉजी का कमाल है। आइये बताते हैं इस विडियो के ज़रिये। 
दरअसल, ऐसा हो रहा है सिचुआन प्रांत के चेंगदु नाम की जगह पर जहाँ पर इस ट्रैन का अभी ट्रायल चल रहा है। ये ट्रेन 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इसकी सबसे खास बात ये है कि ये पांडा के रूप में दिखती है। मतलब इसे कुछ इसी तरह से डिजाईन किया गया है। इसी के साथ ये कम खर्चीली भी है और ये बैटरी से चलने वाली ट्रैन है। आइए देखिये इस विडियो को। इस ट्रैन को पूरी तरह से हाई विंड रेजिस्टेंस की कैपेसिटी से ही बनाया गया है। 

You may be also interested

1