आपने कभी देखी है रंग बिरंगी मुर्गियां
जी यह मुर्गियां लन्दन के एक गाँव में पाई गयी है जोकि अभी सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पोल्टी फार्म में आप जब मुर्गियों को देखेंगे, तो आपको ऐसा लगेगा की इन्होंने होली खेल के रखी हो।
इन हरी, पिली, नीली, गुलाबी, मुर्गियां शायद ही अपने कभी पहले देखी होंगी।
दरअसल में केनिकट के गिल्फोर्ड में एक पोल्ट्री फार्म में पिछले 60 सालो से मुर्गियों को गर्मियों के समय में रंग दिया जाता है। इस फार्म के तीसरी पीढ़ी के मालिक बिल गोजी बताते है कि 1940 से उनका परिवार ऐसा करता आ रहा है, शुरुवात में इनकी परदादी पड़ोसियों के बच्चो को खुश करने के लिए ऐसा करती थी लेकिन तब से यह परम्परा सी बन गयी।
गर्मियों की छूटियो में सैलानियों की भीड़ केवल इन मुर्गियों को देखने आती है। गोजी बताते है की हम जब मुर्गियों को रंग करते है तब वो खुद इसे काफी पसंद करती है। मगर वहां आस पास के कई लोग है जोकि मुर्गियों पर रंग किए जाने के सख्त खिलाफ है। उनका मानना है कि इस तरह से मुर्गियां बिमारी का शिकार भी बन सकती है।