Trending Topics

Photos : 4 लाख के मशरूम खाकर आप भी ऐसे ही गोरे हो जायेंगे

cong leader says mushrooms worth rs 4 lakh a day has made pm fair

हाल ही में गुजरात के कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकुर ने हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी पर ताइवान के महंगे मशरूम खाकर गोरे होने का आरोप लगाया था. लेकिन उन्होंने आरोप क्या लगाया सोशल मीडिया यूज़र्स को तो बस ट्रोल करने का मौका चाहिए था.

 

 

 

वो भी कहा सीधे बैठने वाले लोगो में से है. कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद उन्होंने तुरंत ना जाने कितने लोगो के चेहरे चमका दिए.

अमेरिका के फॉर्मर प्रेसिडेंट बराक ओबामा से लेकर साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड तक के लोगो के मीम बन गए, जो इस वक़्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है.

इन मीम को देखकर यक़ीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी. 

बता दे अल्पेश ठाकुर कांग्रेस के नेता है. उन्होंने चुनाव प्रचार के आखिरी दौर की रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मोदी ताइवान के जो मशरूम खाते हैं उसकी एक की कीमत 80 हजार रुपये होती है और पीएम 5 मशरूम रोज खाते हैं.

You may be also interested

Recent Stories

1