इन 5 जगहों पर नहीं होता रावण दहन, की जाती है रावण की पूजा
हम अभी इस बात को बहुत ही अच्छे से जानते है की रावण का दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए किया जाता है जिसे हमारे हिन्दू धर्म में दशहरा कहा जाता है। इस बार 2017 में दशहरा 30 सितम्बर को मनाया जाना है ऐसे में कई ऐसे शहर है जहाँ पर दशहरा मनाया जाता है लेकिन कई ऐसे शहर भी है जहाँ पर रावण दहन मतलब की दशहरे वाले दिन रावण का दहन नहीं होता बल्कि रावण की पूजा की जाती है। आइए जानते है कौन कौन से है वो शहर।
मंदसौर
यहाँ पर रावण दहन नहीं होता है बल्कि रावण की पूजा होती है। इसका कारण यह है की यहाँ पर रावण की पत्नी का मायका था जिसके कारण यहाँ पर रावण का दहन नहीं होता बल्कि पूजा की जाती है।
उज्जैन
यहाँ पर चिखली गांव है जहाँ पर रावण दहन नहीं किया जाता है यहाँ पर ऐसा कहा जाता है की रावण की पूजा ना करने पर पूरा गाँव जलकर राख हो जाएगा।
अमरावती - महाराष्ट्र
अमरावती के गढ़चिरौली में रावण की पूजा होती है यहाँ पर रावण का दहन नहीं किया जाता है। कहते है की यहाँ पर लोग रावण देवता है।
बिसरख, उत्तर प्रदेश
यहाँ पर रावण का ननिहाल है इस वजह से यहाँ पर रावण का मंदिर है और यहाँ पर रावण की पूजा होती है।